• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsनिरोगस्ट्रीट पहुंचा सिंगापुर, वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार की मुहिम

निरोगस्ट्रीट पहुंचा सिंगापुर, वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार की मुहिम

User

By NS Desk | 09-Sep-2019

nirogstreet in singapore

NirogStreet in Singapore

सिंगापुर/दिल्ली. आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए निरोगस्ट्रीट प्रतिबद्ध है और इसी प्रतिबद्धता के तहत वह सिंगापुर पहुंचा जहाँ हाई कमीशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हो रहे कार्यक्रम में निरोगस्ट्रीट शिरकत कर रहा है. इसमें भारत और सिंगापुर के बीच व्यापार को बढ़ावा देने पर मंथन होगा. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस.जयशंकर भी मौजूद हैं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि , 'सिंगापुर भारत की आर्थिक और वाणिज्यिक नीतियों (economic and commercial policies) के लिए एक बड़ा केंद्र बन गया है।'

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ एस. जयशंकर 'इनसप्रेनुर 3.0 - एक स्टार्ट अप और इनोवेशन प्रदर्शनी' में शामिल हुए। इस प्रदर्शनी में भारत के लगभग 60 स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया है। निरोगस्ट्रीट भी इस प्रदर्शनी में शामिल हुआ और दुनियाभर से आए लोगों को भारत के आयुर्वेद व निरोगस्ट्रीट के कार्यों से अवगत कराया. वहां की कुछ तस्वीरें -



डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।