• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsहरिद्वार में निरोगस्ट्रीट डॉक्टर्स मीट

हरिद्वार में निरोगस्ट्रीट डॉक्टर्स मीट

User

By NS Desk | 21-Aug-2019

Doctors Meet

Nirogastreet Doctors Meet in Haridwar

हरिद्वार. निरोगस्ट्रीट समय-समय पर देश के अलग-अलग भागों में सभा , संगोष्ठियों और डॉक्टर्स मीट का आयोजन करता रहता है. इसी कड़ी में हरिद्वार में डॉक्टर्स मीट का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कई वैद्यों ने भाग लिया और आयुर्वेद को लेकर अपने विचारों को रखा. इस दौरान 'निरोगस्ट्रीट वैद्य टूल' का डेमो भी दिया गया. अंत में ये आम सहमति बनी कि ऐसे और कार्यक्रम भविष्य में आयोजित किए जाएँ . बैठक में डॉ. सुबेक शील कुलश्रेष्ठ, डॉ. ज्ञानेन्द्र दत्त शुक्ल, डॉ. भूपेंद्र मणि त्रिपाठी , डॉ. नम्रता कुलश्रेष्ठ , डॉ. मनीष दीक्षित और डॉक्टर भूपेश वशिष्ठ ने अपनी बात रखी.

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।