By NS Desk | 07-Aug-2019
NirogStreet Celebrated Charak Jayanti in collaboration with nasya & Kejariwal honey
आयुर्वेद के प्रसिद्द ग्रंथ 'चरक संहिता' के रचियेता महर्षि चरक की जयंती पर हर साल की तरह इस बार भी उन्हें देशभर में याद किया गया. आयुर्वेद के लिए समर्पित निरोगस्ट्रीट ने भी उन्हें याद किया. इस संबंध में एक कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में किया गया. नस्या (nasya) और केजरीवाल हनी के संयुक्त आयोजन में हुए कार्यक्रम में निरोग स्ट्रीट ने भी शिरकत की.
निरोग स्ट्रीट की तरफ से इस कार्यक्रम में डॉ. भूपेश वशिष्ठ और डॉ. पूजा कोहली ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत धन्वंतरी वंदना से हुई. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद आयुर्वेद चिकित्सकों और छात्रों ने अपने पेशे की प्रति सदैव ईमानदार रहने के लिए 'चरक शपथ' भी ली. चरक जयंती के इस कार्यक्रम में तकरीबन 40 डाक्टरों ने हिस्सा लिया.
read more -
ब्राजील में आयुर्वेद के प्रसार के लिए जबरदस्त गुंजाइश - अशोक दास
एम्स के साथ मिलकर आयुर्वेद में नयी खोज का अभियान शुरू - श्रीपाद नाईक