चरक संहिता पर अगला निरोग स्ट्रीट डायलॉग
दिल्ली. निरोग स्ट्रीट का दूसरा आयुर्वेद डायलॉग आज 'स्वर्ण प्राशन पर हुआ. मुख्य वक्ता के रूप में श्रीगंगानगर कॉलेज ऑफ आयुर्वेद (राजस्थान) के एसोसियेट प्रोफ्रेसर डॉ. नरेश कुमार गर्ग ने अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया जिसके जरिए स्वर्ण प्राशन के विविध पहलुओं पर उन्होंने चर्चा की.उन्होंने स्वर्ण प्राशन के बारे में बताते हुए कहा कि यह हमारे सोलह संस्कारों में से एक है. महर्षि काश्यप द्वारा रचित कौमारभृत्य ग्रंथ के लेहन अध्याय में इसके बारे में विस्तार से वर्णन किया है. स्वर्ण प्राशन से बच्चों को होने वाले फायदों को भी उन्होंने गिनाया. इस दौरान सवालों के जवाब भी उन्होंने दिए. परिचर्चा के बाद निरोग स्ट्रीट की टेक्नीकल टीम ने खासतौर से डॉक्टरों के लिए बनाये गए 'पेशेंट मैनेजमेंट टूल' का डेमो प्रस्तुत किया और बताया की इसकी मदद से कैसे अपने क्लिनिक को ज्यादा व्यवस्थित किया जा सकता है. अंत में डॉ. नरेश कुमार को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. परिचर्चा में शामिल सभी प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट दिया गया. निरोग स्ट्रीट का अगला आयुर्वेद डायलॉग चरक संहिता पर 1 जून को होगा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.बी.एम.त्रिपाठी मौजूद रहेंगे. निरोग स्ट्रीट के दूसरे आयुर्वेद डायलॉग की कुछ तस्वीरें -
