By NS Desk | 24-Dec-2018
आयुर्वेद के जरिए निरोग रहने के मूलमंत्र के साथ आयुर्वेद को समर्पित 'निरोगस्ट्रीट डॉट कॉम' का कांरवा गाजियाबाद पहुंचा. यहाँ गॉल ब्लैडर स्टोन व क्लीनिकल मैनेजमेंट के विविध पहलुओं पर बात हुई जिसमें आयुर्वेद जगत के जाने-माने चिकित्सकों ने अपनी राय रखी. निरोगस्ट्रीट के सह संस्थापक डॉ. अभिषेक गुप्ता ने कार्यक्रम में आए अतिथियों और चिकित्सकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आये हुए चिकित्सक साथियों के द्वारा निरोग स्ट्रीट के प्रयासों की सराहना व मिलने वाला समर्थन हमारे संकल्पों को और मजबूत कर रहा है. यह कार्यक्रम 20 दिसंबर को आयोजित किया गया था. देखिये कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरें -