• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsमोटापे से ग्रस्त पाकिस्तान की 50 प्रतिशत आबादी पर घातक बीमारियों का खतरा

मोटापे से ग्रस्त पाकिस्तान की 50 प्रतिशत आबादी पर घातक बीमारियों का खतरा

User

By NS Desk | 02-Mar-2020

fat

मोटापे से ग्रस्त है पाकिस्तान की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी : अध्ययन

इस्लामाबाद | पाकिस्तान की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी मोटापे से ग्रस्त है और लोगों को मोटापे के कारण घातक बीमारियों का खतरा है। हालिया अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। द न्यूज इंटरनेशनल ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान हेल्थ रिसर्च काउंसिल के अध्ययन में कहा गया है कि देश में मोटे बच्चों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

अर्ल्ड ओबेसिटी फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित एटलस ऑफ चाइल्डहुड ओबेसिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक पाकिस्तान में मोटापे से ग्रस्त बच्चों की संख्या 50 लाख को पार करने की आशंका जताई गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, 5-19 साल के बीच के देश के 5,412,457 बच्चे मोटे होंगे।

2030 में मोटापे के साथ जीने वाले 10 लाख से अधिक स्कूली बच्चों और युवाओं की सूची में शामिल देशों की सूची में चीन और अमेरिका के शीर्ष पर रहने के साथ पाकिस्तान नौवें स्थान पर रहा। (आईएएनएस)

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।