• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsआयुर्वेद में मेदांता की पहल 'मेदांता-आयुर्वेद'

आयुर्वेद में मेदांता की पहल 'मेदांता-आयुर्वेद'

User

By NS Desk | 12-Dec-2018

medanta ayurveda

गुरुग्राम। आयुर्वेद को लेकर भारत में लगातार जागरूकता बढ़ रही है। सरकार भी आयुर्वेद को लेकर गंभीर है। इसी को देखते हुए अब आयुर्वेद के क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र के बड़े अस्पताल भी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में देश के दो प्रमुख अस्पतालों मेदांता मेडिसिटी और आयुर्वेद हॉस्पिटल्स ने मिलकर 'मेदांता-आयुर्वेद' की शुरुआत की है।

गुरुग्राम स्थित मेदांता मेडिसिटी में सभी सुविधाओं से सुसज्जित मेदांता-आयुर्वेद क्लिनिक बनाया गया है, जिसमें आयुर्वेद के विशेषज्ञ मरीजों को जटिल व असाध्य रोगों से हमेशा के लिए निजात पाने की विधियां बताएंगे। आयुर्वेद हॉस्पिटल्स राष्ट्रीय अस्पताल प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त भारत का पहला आयुर्वेदिक अस्पताल है जिसने मेदांता के साथ गठजोड़ करके मेदांता-आयुर्वेद की नींव डाली है।

आयुर्वेद अस्पताल के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजीव वासुदेवन ने कहा, " आयुर्वेद के प्रोटोकोल से संचालित आयुर्वेद मेडिकल केयर मुख्य धारा की दो चिकित्सा प्रणालियों- आधुनिक औषधि विज्ञान और आयुर्वेद का मेल है। मेदांता के साथ हमारी साझेदारी से चिकित्सा के क्षेत्र का विकास होगा और उसका लाभ मरीजों को मिलेगा।"

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।