• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsकोरोनावायरस के भय की वजह से मक्का, मदीना में खाड़ी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

कोरोनावायरस के भय की वजह से मक्का, मदीना में खाड़ी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

User

By NS Desk | 01-Mar-2020

Ban on entry of Gulf citizens to Mecca, Medina due to fear of coronavirus

Ban on entry of Gulf citizens to Mecca, Medina due to fear of coronavirus

रियाद| ( Ban on entry of Gulf citizens to Mecca, Medina due to fear of coronavirus ) सऊदी अरब ने घातक कोरोनावायरस के खिलाफ एहतियाती कदम उठाते हुए मक्का और मदीना के पवित्र स्थलों में खाड़ी देशों के नागरिकों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सऊदी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अस्थायी प्रतिबंध के अंतर्गत खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के नागरिक नहीं आते हैं जो लगातार 14 दिनों से किंगडम में हैं और उनमें कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं और उमरा करने या पैगंबर की मस्जिद का दौरा करने की इच्छा रखते हैं।

ऐसे जीसीसी नागरिक परमिट पाने के लिए हज मंत्रालय और उमरा की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

सऊदी अरब की सरकार ने पुष्टि की है कि वह वायरस के प्रसार और उसके नतीजों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

इसने कहा कि एहतियाती कदमों की समीक्षा की जा रही है और अतिरिक्त उपाय किए जाएंगे।

सऊदी अरब ने गुरुवार को मदीना में पैगंबर की मस्जिद की यात्रा और कन्फर्म कोरोनोवायरस प्रकोप वाले देशों के नागरिकों के लिए पर्यटक वीजा निलंबित किए जाने की घोषणा की।

मध्य पूर्व में कोरोनावायरस के 220 से अधिक मामलों का पता चलने के बाद ये कदम उठाए गए हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।