By NS Desk | 27-Dec-2018
उनियारा/राजस्थान । पलाइ ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित आयुर्वेद अस्पताल चिकित्सक की कमी से जूझ रहा है। डेढ़ साल से ये पद खाली है । इस वजह से स्थानीय लोगों को इलाज कराने में परेशानी हो रही है और मजबूरी में निजी चिकित्सालयों में जाना पड़ रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान में आयुर्वेद औषद्यालय एक सहायक महिला कर्मचारी के भरोसे ही संचालित हो रहा है। आयुर्वेद चिकित्सक का करीब डेढ़ साल पहले ककोड़ तबादला हो जाने के बाद से ही रिक्त है। दो साल पहले कम्पाउडर सेवानिवृत्त हो गया। जिसके बाद किसी से किसी की नियुक्ति नहीं हुई।