• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsकोविड-19 : दिल्ली में सार्वजनिक स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद

कोविड-19 : दिल्ली में सार्वजनिक स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद

User

By NS Desk | 13-Mar-2020

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल बंद करने की घोषणा की है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 मार्च के एक आदेश में यह घोषणा की गई।

आदेश में कहा गया है कि पूल को बंद करने का मकसद महामारी कोविड-19 के प्रकोप पर निगरानी, रोकथाम और नियंत्रण है।

पूल के अलावा, सभी शैक्षणिक संस्थानों, सिनेमा हॉल को दिल्ली में 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।

दिल्ली में छह मामलों के सामने आने के बाद गुरुवार को दिल्ली सरकार ने कोरोनवायरस को 'महामारी' घोषित किया है।  (आईएएनएस)

- कोरोनावायरस : पंजाब के अटारी में भारत-पाक जांच चौकी बंद

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।