• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsकोरोनावायरस की दहशत के बीच कश्मीर में स्वाइन फ्लू के मामलों में वृद्धि

कोरोनावायरस की दहशत के बीच कश्मीर में स्वाइन फ्लू के मामलों में वृद्धि

User

By NS Desk | 15-Feb-2020

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर में अभी तक कोरोनोवायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वाइन फ्लू (एच1एन1) में उछाल से क्षेत्र में खतरा बना हुआ है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में अभी तक 18 लोगों को स्वाइन फ्लू की दिक्कत के साथ भर्ती किया गया है।

एसकेआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. फारूक जन ने कहा, "वर्ष 2019 से अभी तक एच1एन1 इंफ्लुएंजा (स्वाइन फ्लू) को लेकर 1,250 लोगों के परीक्षण किए जा चुके हैं, जिनमें से 18 मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के मामलों में बढ़ते ग्राफ का तापमान में गिरावट के साथ सीधा संबंध है।

डॉक्टर ने कहा, "तापमान में गिरावट के साथ, स्वाइन फ्लू के मामलों की संभावना बढ़ जाती है। अस्पताल एच1एन1 वायरस से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। यहां पर्याप्त संख्या में टीके, दवाएं, किट और सुरक्षा गियर उपलब्ध हैं।"  (एजेंसी)

और पढ़े >>>  डब्ल्यूएचओ ने कहा, कोरोनावायरस के जल्द ख़त्म होने के आसार नहीं

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।