• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsकोरोनावायरस को लेकर बिग बी के हाथों पर 'होम क्वैरेंटाइन' का स्टाम्प

कोरोनावायरस को लेकर बिग बी के हाथों पर 'होम क्वैरेंटाइन' का स्टाम्प

User

By NS Desk | 18-Mar-2020

amitabh bachchan

मुंबई, | देश में कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच बॉलीवुड के बिग बी ने अपने हाथों पर 'होम क्वैरेंटाइन' के स्टाम्प वाली तस्वीर साझा की है। अभिनेता ने यह तस्वीर मंगलवार को ट्विटर पर साझा की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मुंबई में वोटर इंक के साथ स्टाम्प लगाने का काम शुरू हो चुका है..सुरक्षित रहे, एहतियात बरतें और अगर आप संक्रमित हैं तो आइसोलेशन में रहें।"

बिग बी तत्परता से सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने घर के बाहर रविवार को प्रशंसकों से मिलने के कार्यक्रम को भी रद्द करने की घोषणा की थी।

 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।