त्तराखंड में तीन दिवसीय आरोग्य मेला, निःशुल्क जांच और दवाइयों की व्यवस्था
उत्तराखंड सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयत्नशील है. इसी के तहत हरिद्वार में तीन दिन के आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 8 से 10 फरवरी के बीच हरिद्वार के ऋषिकुल ग्राउंड में होगा. आरोग्य मेला के केंद्र में आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा होगी और इसमें प्रवेश निःशुल्क होगा. तीन दिवसीय आरोग्य मेला में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, योग प्रदर्शन, व्याख्यान एवं परामर्श के अलावा दवाओं का मुफ्त वितरण भी होगा. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7.30 तक के बीच आरोग्य मेला में विजिट कर सकते हैं. आरोग्य मेला से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या 96344-65557 पर कॉल भी कर सकते हैं.