• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsगिलोय घोषित होगा राष्ट्रीय औषधि, आयुष मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

गिलोय घोषित होगा राष्ट्रीय औषधि, आयुष मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

User

By NS Desk | 24-Dec-2018

giloy will be announced national medicine

पटना. स्वाइन फ्लू, जीका वायरस, डेंगू, मलेरिया, डायबिटीज आदि बीमारियों से लड़ने में बेहद कारगर 'गिलोय' को सरकार राष्ट्रीय औषधि की श्रेणी में सूचीबद्ध करने के बारे में गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है. इस बारे में केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय और बिहार सरकार ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि गिलोय में एंटीबायोटिक, एंटीएलर्जिक, एंटी डायबिटिक, एंटी इनफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिससे हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. गिलोय को अमृता, गुडूची, मधुपर्णी, तंत्रिका व कुंडलिनी नाम से भी जाना जाता है.

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।