• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsसाक्षी आयुर्वेद एवं पंचकर्म सेंटर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

साक्षी आयुर्वेद एवं पंचकर्म सेंटर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

User

By NS Desk | 07-Jan-2019

Panchakarma

गया। गया-पटना रोड पर कंडी नवादा में साक्षी आयुर्वेद एवं पंचकर्म सेंटर पर रविवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से आए अर्थराइटिस (कमर एवं घुटने का दर्द, उदर(पेट) से संबंधित रोग, यौन एवं गुप्त रोग से ग्रसित मरीजों को जांचोपरांत दवा व उचित परामर्श डॉ. अजय कुमार ने दी।

आए मरीजों में से कुछ लोगों पंचकर्म कराते हुए रोगों से छुटकारा पाने की सलाह दी गई। यह सुविधा इस सेंटर में उपलब्ध है। शिविर में एआरआइ हेल्थ केयर प्रालि. के डीआरएम संतोष कुमार, नीरज कुमार वर्मा, अरविंद कुमार व अन्य लोगों ने सहयोग किया।

डॉ. अजय कुमार ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति है। इस पद्धति से कई असाध्य रोगों का इलाज संभव होते देख मरीजों का इस पद्धति के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ा है।

(स्रोत - साभार दैनिक जागरण)

यह भी पढ़ें  ►  पंचकर्म ने डॉ. सत्येंद्र नारायण ओझा को दिया नया जीवन 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।