By NS Desk | 07-Jan-2019
गया। गया-पटना रोड पर कंडी नवादा में साक्षी आयुर्वेद एवं पंचकर्म सेंटर पर रविवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से आए अर्थराइटिस (कमर एवं घुटने का दर्द, उदर(पेट) से संबंधित रोग, यौन एवं गुप्त रोग से ग्रसित मरीजों को जांचोपरांत दवा व उचित परामर्श डॉ. अजय कुमार ने दी।
आए मरीजों में से कुछ लोगों पंचकर्म कराते हुए रोगों से छुटकारा पाने की सलाह दी गई। यह सुविधा इस सेंटर में उपलब्ध है। शिविर में एआरआइ हेल्थ केयर प्रालि. के डीआरएम संतोष कुमार, नीरज कुमार वर्मा, अरविंद कुमार व अन्य लोगों ने सहयोग किया।
डॉ. अजय कुमार ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति है। इस पद्धति से कई असाध्य रोगों का इलाज संभव होते देख मरीजों का इस पद्धति के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ा है।
(स्रोत - साभार दैनिक जागरण)
यह भी पढ़ें ► पंचकर्म ने डॉ. सत्येंद्र नारायण ओझा को दिया नया जीवन