• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsआयुर्वेद विभाग द्वारा निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

आयुर्वेद विभाग द्वारा निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

User

By NS Desk | 22-Dec-2018

health camp

अल्वर के आयुर्वेदिक विभाग द्वारा आज से निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर 22 से 31 दिसंबर तक सूर्य नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा. शिविर में पाइल्स, फिस्टुला व फिशर के रोगियों का इलाज किया जाएगा. आयुर्वेदिक विभाग की ओर से खाने, दवा एवं रहने की निःशुल्क व्यवस्था भी होगी.

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।