By NS Desk | 15-Jan-2019
बिहार के मधुबनी जिले के निवासी डॉ. अशोक प्रसाद अपनी सेवा भावना के कारण आजकल सुर्ख़ियों में हैं. वे आयुर्वेद चिकित्सक हैं और कैंसर समेत कई असाध्य रोगों के रोगियों का निःशुल्क उपचार करते हैं. इनके यहां नेपाल से भी रोगी पहुंचते हैं. वे पीलिया, हेपेटाइटिस, लिकोरिया और चर्म रोग समेत अन्य असाध्य रोगों का भी इलाज करते हैं. उनके काम में उनका परिवार भी मदद करता है. उनका कहना है कि कैंसर मरीजों की सेवा से आत्मिक सुख मिलता है।
आयुर्वेद के माध्यम से उपचार के अलावा डॉ. अशोक प्रसाद औषधीय पौधों की खेती भी कर एक नया प्रयोग कर रहे हैं. इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है. वे एलोवेरा, आंवला और तुलसी समेत अन्य औषधीय पौधे की खेती कर रहे हैं. उन्होंने एलोवेरा का जूस निकालने समेत अन्य आयुर्वेदिक दवा बनाने के लिए प्लांट भी लगा रखा है। इससे आसपास के किसानों में औषधीय पौधों की खेती को लेकर जागरूकता फैली है और वे भी औषधीय पौधे की खेती की or उन्मुख हो रहे हैं. आयुर्वेद के दृष्टिकोण से ये अच्छी शुरुआत है.
(खबर का मूलस्रोत दैनिक जागरण है. खबर को सम्पादित और अपने शब्दों में ढाला गया है. यदि आपके पास भी ऐसी कोई प्रेरणादायक खबर हो तो हमें [email protected] पर भेजें. )