• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsमहाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पहली मौत

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पहली मौत

User

By NS Desk | 17-Mar-2020

 coronavirus

मुंबई| महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित एक 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। संक्रमण के चलते राज्य में यह पहली, जबकि देश में तीसरी मौत है। दक्षिण मध्य मुंबई के राजकीय कस्तूरबा अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति का इलाज चल रहा था।

संबंधित स्वास्थ्य और सरकारी अधिकारियों ने और अधिक विवरण साझा करने से इनकार कर दिया।

राज्य भर के अस्पतालों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि वाले 38 अन्य मरीज भर्ती हैं। (आईएएनएस) 

और पढ़े - चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 3213 हुई

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।