• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsडाक्टरों पर बढ़ते हमले की घटनाओं की डॉ. हर्षवर्धन ने की निंदा

डाक्टरों पर बढ़ते हमले की घटनाओं की डॉ. हर्षवर्धन ने की निंदा

User

By NS Desk | 14-Jun-2019

DR. HARSH VARDHAN CONDEMNS THE REPORTED INCIDENCES OF VIOLENCE AGAINST DOCTORS

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने डॉक्टरों के साथ हाल ही में हुई हिंसा की कथित घटनाओं की निंदा की है। हिंसा की कड़े शब्‍दों में भर्त्‍सना करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कामकाज का सुरक्षित वातावरण डॉक्‍टरों के लिए बहुत आवश्‍यक और महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि वह यह मामला मुख्‍यमंत्रियों के समक्ष उठायेंगे ताकि भविष्‍य में ऐसी घटनाएं टाली जा सकें। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, डॉक्‍टर समाज का अभिन्‍न अंग हैं और अक्‍सर तनावपूर्ण एवं कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। उन्‍होंने मरीजों और उनकी देखरेख करने वालों से संयम बरतने का अनुरोध किया। उन्‍होंने डॉक्‍टरों से भी संयम बरतने का अनुरोध किया ताकि जनता की अनिवार्य सेवाएं बाधित न हों।
डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।