By NS Desk | 24-Dec-2018
दूरदर्शन पर आयुर्वेद को लेकर परिचर्चा - आयुर्वेद प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है लेकिन बीच में ये पिछड़ गया और हाशिये पर चला गया. लेकिन वर्तमान मोदी सरकार ने आयुर्वेद के पुनरोत्थान के लिए आयुष मंत्रालय के गठन समेत कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जिसके परिणाम अब दिखने लग गए हैं.
लेकिन इसका और अधिक कैसे प्रचार-प्रसार करके लोगों तक पहुँचाया जाए, इसी मुद्दे पर डीडी न्यूज़ पर एक परिचर्चा प्रसारित की गयी.
इस परिचर्चा में आयुर्वेद एम्स की निदेशक डॉ. तनूजा नेसरी ने भी भाग लिया और सरकार व् आयुष मंत्रालय की नीतियों पर प्रकाश डाला. उनका मानना है कि भारत में आयुर्वेद का भविष्य उज्जवल है और पेटेंट समेत कई चीजों में लगातार सुधार आ रहा है.