• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsधन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्रों ने औषधीय पौधों का रोपण किया

धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्रों ने औषधीय पौधों का रोपण किया

User

By NS Desk | 27-Dec-2018

उज्जैन | धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के बीएएमएस द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी, दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण किया। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने बताया वहां बहुमूल्य औषधीय गुण वाले पौधों के बारे में जानकारियां प्राप्त की। महाविद्यालय परिसर के औषधि उद्यान के लिए 33 औषधीय पौधे साथ लेकर आए। इनमें रुद्राक्ष, पिपली, हींग, इला, दालचीनी, कपूर, नागकेसर, वचा के पौधे शामिल हैं। इनका रोपण प्राचार्य डॉ. जे.पी. चोरसिया, डॉ. सुनीता डीआरएम पाटिल, डॉ. शिरोमणि मिश्रा, डॉ. शिवकुमार मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। (साभार भास्कर)

 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।