By NS Desk | 27-Dec-2018
उज्जैन | धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के बीएएमएस द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी, दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण किया। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने बताया वहां बहुमूल्य औषधीय गुण वाले पौधों के बारे में जानकारियां प्राप्त की। महाविद्यालय परिसर के औषधि उद्यान के लिए 33 औषधीय पौधे साथ लेकर आए। इनमें रुद्राक्ष, पिपली, हींग, इला, दालचीनी, कपूर, नागकेसर, वचा के पौधे शामिल हैं। इनका रोपण प्राचार्य डॉ. जे.पी. चोरसिया, डॉ. सुनीता डीआरएम पाटिल, डॉ. शिरोमणि मिश्रा, डॉ. शिवकुमार मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। (साभार भास्कर)