• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsदुनियाभर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 10030 हुई : जॉन हॉपकिंस

दुनियाभर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 10030 हुई : जॉन हॉपकिंस

User

By NS Desk | 20-Mar-2020

coronavirus

वाशिंगटन| कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 10,030 हो गई। जबकि कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 244,523 हो गई है। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। अपडेट रिपोर्ट ने दर्शाया कि चीन के बाहर कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश इटली में इस बीमारी की वजह से 3,405 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के 81,199 कन्फर्म मामलों के साथ चीन सबसे ऊपर है, इसके बाद 41,035 मामलों के साथ इटली दूसरे स्थान पर है।

यूनिवर्सिटी ने अपनी अपडेट रिपोर्ट में बताया कि दुनियाभर में कुल 4,440 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।

चीन में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोई नया घरेलू कोरोनावायरस संक्रमण का मामला सामने नहीं आया और दो महीनों में घातक बीमारी के कारण सबसे कम मौतें हुईं।

इटली और चीन के अलावा, अन्य बुरी तरह से प्रभावित देशों में ईरान (18,407), स्पेन (18,077), जर्मनी (15,320) और अमेरिका (14,250) हैं।

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित तीसरा देश ईरान है, जहां 1,284 लोगों की मौत हुई है।  (आईएएनएस)

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।