• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsवैवाहिक समारोह में पीपीई किट पहन कोरोना डांस !

वैवाहिक समारोह में पीपीई किट पहन कोरोना डांस !

User

By NS Desk | 28-Nov-2020

corona dance

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 'होम आइसोलेशन' रहने वाले एक आदमी को पीपीई किट पहने शादी समारोह में नाचता हुआ दिखाई दे रहा है।

माना जा रहा है कि वीडियो जोधपुर का है, हालांकि सही जगह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि युवक समारोह में हिस्सा लेने के लिए खुद को नहीं रोक पाया और डांस फ्लोर पर आकर नाचने लगा।

सोशल मीडिया पर उसके साहस की लोग तारिफ कर रहे हैं और उसके डांस को 'कोरोना डांस' का नाम दे दिया है।

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।