By NS Desk | 12-Jan-2019
प्रयागराज. आयुर्वेद क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डाबर प्रयागराज में हो रहे कुंभ मेले में अनोखे तरीके से अपने आप को प्रोमोट कर रहा है. वह कुंभ मेले में दांत स्नान का कैम्पेन चला रही है. डाबर कुंभ मेले में डाबर रेड टूथपेस्ट डिस्पेंसर बना रही है जो देश भर के अधिकांश पांच सितारा होटलों में पाए जाने वाले लिक्विड सोप डिस्पेंसर की तर्ज पर बन रहे हैं. यह इस तरह का पहला टूथपेस्ट डिस्पेंसर होगा. इसका मकसद डाबर के रेड टूथपेस्ट को प्रोमोट करने के अलावा लोगों को अपने दांतों की सफाई की तरफ जागरूक भी करना है. डाबर के कैम्पेन का स्लोगन ही है - क्या आपने दांत स्नान किया है. (आयुर्वेद कॉर्पोरेट न्यूज़)