By NS Desk | 14-Feb-2020
Coronavirus News In Hindi : नई दिल्ली| जापान में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि क्वाराटाइंड क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस में सवार तीसरा भारतीय नागरिक नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है।
दूतावास ने ट्वीट कर कहा, "14 फरवरी, 2020 के अपडेट के अनुसार, जहाज पर सवार 218 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें तीन भारतीय क्रू सदस्य भी शामिल हैं।
भारतीय नागरिक समेत सभी 218 लोगों को आगे के इलाज और लोगों से अलग रखने के लिए अस्पताल ले जाया गया है।"
दूतावास के अनुसार, इसके अलावा क्रूज में सवार और किसी भारतीय में संक्रमण के किसी भी लक्षण का पता नहीं चला है।
दूतावास ने हेल्थ बुलेटिन में कहा, "कोरोनावायरस से संक्रमित सभी भारतीयों से टोक्यो में भारतीय दूतावास ने संपर्क किया है और उनका इलाज चल रहा है। उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है और उनमें सुधार हो रहा है।"
(आईएएनएस)