• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsडायमंड प्रिसेंस में तीसरे भारतीय में कोरोनावायरस की पुष्टि

डायमंड प्रिसेंस में तीसरे भारतीय में कोरोनावायरस की पुष्टि

User

By NS Desk | 14-Feb-2020

coronavirus  confirmed in third Indian in diamond princess

Coronavirus News In Hindi : नई दिल्ली| जापान में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि क्वाराटाइंड क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस में सवार तीसरा भारतीय नागरिक नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है।

दूतावास ने ट्वीट कर कहा, "14 फरवरी, 2020 के अपडेट के अनुसार, जहाज पर सवार 218 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें तीन भारतीय क्रू सदस्य भी शामिल हैं।

भारतीय नागरिक समेत सभी 218 लोगों को आगे के इलाज और लोगों से अलग रखने के लिए अस्पताल ले जाया गया है।"

दूतावास के अनुसार, इसके अलावा क्रूज में सवार और किसी भारतीय में संक्रमण के किसी भी लक्षण का पता नहीं चला है।

दूतावास ने हेल्थ बुलेटिन में कहा, "कोरोनावायरस से संक्रमित सभी भारतीयों से टोक्यो में भारतीय दूतावास ने संपर्क किया है और उनका इलाज चल रहा है। उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है और उनमें सुधार हो रहा है।"

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।