• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsकोरोनावायरस के 65 मामलों की हांगकांग में पुष्टि

कोरोनावायरस के 65 मामलों की हांगकांग में पुष्टि

User

By NS Desk | 20-Feb-2020

coronavirus in hongkong

coronavirus in hongkong

हांगकांग, 20 फरवरी| हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन (सीएचपी) ने यहां कोरोनावायरस संक्रमण के 65 मामलों की पुष्टि की है। सीएचपी ने बुधवार देर रात (स्थानीय समय अनुसार रात 8 बजे) कहा कि हांगकांग में कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है।

अपनी दैनिक प्रेस वार्ता में सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन ने कहा कि सीएचपी ने 63 मामलों की पुष्टि की थी, जिसमें दो पूर्व-पुष्टि मामलों के 83 वर्षीय परिवार के सदस्य शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएचपी के हवाले से कहा कि प्रारंभिक परीक्षण के परिणामों में दंपति में कोरोनावायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएचपी ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा करते हुए कहा कि 68 और 70 वर्षीय दंपति का मामला क्रमश: हांगकांग में कोरोनावायरस से संक्रमण का 64वां और 65वां मामला है।

दंपति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। शुरुआती जांच से पता चला है कि इन्क्यूबेशन पीरियड के दौरान दंपति कभी चीन नहीं गए थे। उनके साथ रह रही उनकी बेटी में कोरोनावायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं और उसे संगरोध के लिए रखा जाएगा।

संक्रमण के 65 पुष्टिवाले मामलों में से दो मरीजों की मौत हो चुकी है, पांच लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अन्य का उपचार अस्पताल में चल रहा है।  (आईएएनएस)

और पढ़े >>>  जानलेवा नोवेल कोरोनावायरस के प्रारंभिक लक्षण

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।