• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsलद्दाख में कोरोनावायरस के एक और मामले की पुष्टि

लद्दाख में कोरोनावायरस के एक और मामले की पुष्टि

User

By NS Desk | 12-Mar-2020

coronavirus case in ladakh

लद्दाख में कोरोनावायरस के एक और मामले की पुष्टि

श्रीनगर| लद्दाख में कोरोनावायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है। इस तरह अब इस केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि जिन दो रोगियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनमें से एक के बेटे में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने कहा, "तीसरे कोरोनावायरस मरीज ने ईरान की यात्रा की थी।"

जम्मू और कश्मीर में अधिकारियों ने सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए हैं। ऐसा जम्मू और घाटी, दोनों जगह किया गया है।

सिनेमाघर और 'आंगनवाड़ी' केन्द्र भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।

लोगों को सार्वजनिक परिवहन से यात्रा न करने की सलाह दी गई है। साथ ही उन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया है।

इसी बीच, अधिकारियों ने उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले की नकली हैंड सैनिटाइजर बनाने वाली निर्माण इकाई को सील कर दिया है। (आईएएनएस)

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।