• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsचार संदिग्ध रोगी मिलने के बाद मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस को लेकर एलर्ट

चार संदिग्ध रोगी मिलने के बाद मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस को लेकर एलर्ट

User

By NS Desk | 03-Feb-2020

coronavirus news in hindi

CoronaVirus News in Hindi : भोपाल, 3 फरवरी | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पाए जाने के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है, इसके लिए आवश्यक इंतजाम भी विभाग ने किए है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्क है।

राज्य में अब तक चार संदिग्ध मरीज मिले जिनमें से दो मरीजों के नमूनों की रिपोर्ट आ गई है जो नकारात्मक रही है।

उन्होंने आगे कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, साथ ही निजी और अशासकीय अस्पतालों से भी इस संदर्भ में संपर्क किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को लेकर पूरी तरह सतर्क और सजग है। विभिन्न हवाई अड्डों पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

ज्ञात हो कि, चीन में घातक कोरोना वायरस की गिरफ्त में बड़ी संख्या में लोग है और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते चीन से आने वालों की भारत में स्क्रीनिंग हो रही है।

चीन में हाहाकार, कोरोनावायरस संक्रमण के 2,829 नये मामले दर्ज

 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।