• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsभारत में कोराना वायरस संक्रमितों की संख्या 195 तक पहुंची

भारत में कोराना वायरस संक्रमितों की संख्या 195 तक पहुंची

User

By NS Desk | 20-Mar-2020

coronavirus

भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या शुक्रवार को 195 पर पहुंच गई है। सुबह 9 बजे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 195 मामलों में से 20 लोग ठीक होकर अस्पतालों से जा चुके हैं। वहीं देश में इस घातक कोरोनावायरस के कारण 4 लोगों की जान चुकी है और 171 लोग इस वायरस से जूझ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, "देश में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 171 है। इस वायरस के कारण 4 लोगों की मौत हो चुकी है।"

पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोरोनावायरस से एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

अब तक 20 राज्यों में यह वायरस पहुंच चुका है और महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है। राज्य में 44 भारतीय और 3 विदेशी मरीज हैं। इस राज्य में अब तक कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है।

मंत्रालय ने आगे कहा, "अब तक 14,31,734 यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच हो चुकी है।"

देश में मिले 195 मामलों में से 163 भारतीय हैं और 32 विदेशी हैं। (आईएएनएस)

और पढ़ेकोरोनावायरस से सजग और सतर्क रहने की जरुरत - पीएम मोदी 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।