• Home
  • Blogs
  • NirogStreet News महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 42 हुए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 42 हुए

User

By NS Desk | 18-Mar-2020

corona virus

पुणे| एक महिला जिसने पूर्व में फ्रांस और नीदरलैंड की यात्रा की थी, उसमें कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही बुधवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि इस महिला को पिछले कुछ दिनों से अलग-थलग रखा गया था और आज उसका परीक्षण पॉजिटिव आया है।

महिला का यहां नायडू अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।

राज्य में मंगलवार को कोविड-19 से मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी, मृतक ने कुछ दिनों पहले ही दुबई की यात्रा की थी।

हालांकि, उसकी पत्नी और बेटे में भी परीक्षण पॉजिटिव आया है और उनका इलाज चल रहा है। (आईएएनएस)

 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।