• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsदुबई से लौटे कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत

दुबई से लौटे कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत

User

By NS Desk | 17-Mar-2020

कोरोना वायरस से पीड़ित 63 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में यह पहली, जबकि देश में तीसरी मौत है। मुंबई निवासी बुजुर्ग ने दुबई की यात्रा की थी। उनका इलाज दक्षिण मध्य मुंबई के राजकीय कस्तूरबा अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्हें पांच दिनों तक एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद स्थानांतरित किया गया था।

उनकी पत्नी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और उनका भी इलाज चल रहा है। उनकी पत्नी की हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है।

इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 38 संक्रमित लोग भर्ती हैं और मुंबई में 600 लोग एहतियात के तौर पर अपने घरों में ही एकांतवास में रह रहे हैं।

भारत में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 126 तक पहुंच गई है, जिसमें से सबसे अधिक संक्रमित लोग महाराष्ट्र से ही है.

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।