• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsचीन में कोविड-19 टीके के नैदानिक परीक्षण की अनुमति मिली

चीन में कोविड-19 टीके के नैदानिक परीक्षण की अनुमति मिली

User

By NS Desk | 19-Mar-2020

clinical trial of kovid19

चीनी सैन्य विज्ञान अकादमी के सैन्य चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की अकदमीशियन छेन वेई के नेतृत्व वाले दल द्वारा स्वनिर्मित पुनसंर्योजन कोविड-19 टीके के नैदानिक परीक्षण की अनुमति मिली।

26 जनवरी को वूहान पहुंचने के बाद छेन वेई के दल ने क्षेत्र के श्रेष्ठ उद्यमों के साथ सहयोग करके इबोला टीके के अध्ययन में प्राप्त अनुभव के आधार पर पुनसंर्योजन कोविड-19 टीके का अध्ययन करने की बड़ी कोशिश की, और जल्द ही टीके का डिजाइन, पुन: संयोजक वायरस का निर्माण, जीएमपी की स्थिति में उत्पादन, और टीके की सुरक्षा व कारगरता का मूल्यांकन व गुणवत्ता की जांच-पड़ताल करने को पूरा किया। 16 मार्च की रात को छेन वेई के दल द्वारा स्वनिर्मित कोविड-19 टीके के नैदानिक परीक्षण की अनुमति मिली।

छेन वेई ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मापदंड व चीन के कानून के अनुसार टीके की सुरक्षा, कारगरता, गुणवत्ता, और बड़े पैमाने पर उत्पादन के प्रति अच्छी तरह से तैयारी की गई।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

और पढ़ेकोविड-19 टीके का परीक्षण शुरू 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।