• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsघूस लेते हुए पकड़ा गया आयुर्वेद विभाग का क्लर्क

घूस लेते हुए पकड़ा गया आयुर्वेद विभाग का क्लर्क

User

By NS Desk | 20-Dec-2018

पीलीभीत. पीलीभीत के ललित हरी राजकीय आयुर्वेदिक औषधि निर्माण विभाग के एक क्लर्क को घूस लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. दरअसल क्लर्क ने एक पूर्व कर्मचारी के किसी फ़ाइल को पास कराने के एवज में तीस हजार रुपयों की मांग की थी. पूर्व कर्मचारी ने पैसों की मांग से तंग आकर एंटी करप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत की थी. औषधि निर्माण विभाग के यूनानी विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नारायण लाल की शिकायत पर एंटी करप्शन इंस्पेक्टर सुरेंदर सिंह अपनी टीम के साथ पीलीभीत पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।