• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsचीन के 1716 चिकित्सा कर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित, 6 की मौत हुई

चीन के 1716 चिकित्सा कर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित, 6 की मौत हुई

User

By NS Desk | 14-Feb-2020

infected with coronavirus

medical personnel infected with coronavirus

चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उनके 1,716 चिकित्सा कर्मचारी नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यह संख्या देश में वायरस की पुष्टि हुए कुल मामलों की 3.8 फीसदी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इनमें से छह लोगों की मौत वायरस से हो चुकी है, जो देश में हुई कुल मौतों की 0.4 फीसदी है।

चीन में शुक्रवार तक वायरस से कुल 1,380 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

दक्षिण-पूर्वी मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया से बात करते हुए कमीशन के डिप्टी डायरेक्टर जेंग यिक्सिन ने कहा कि हुबेई प्रांत से 1,502 चिकित्सा कर्मी प्रभावित हैं, जबकि 1,102 कर्मी प्रांत की राजधानी वुहान से हैं, जो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

वुहान कोरोना वायरस प्रकोप का केंद्र है, जहां से सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं।

हवाई अड्डों पर हाथ रखेंगे साफ तो कोरोना वायरस का खतरा होगा कम

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।