• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsअमेरिका में एक महीने में लगभग 270,000 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

अमेरिका में एक महीने में लगभग 270,000 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

User

By NS Desk | 24-Mar-2022

children corona positive in a month in America

वाशिंगटन: अमेरिका में बीते एक महीने में करीब 270,000 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। ये जानकारी अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की रिपोर्ट से सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में 2 साल से ज्यादा समय पहले महामारी की शुरूआत के बाद से लगभग 1.28 करोड़ बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 19 प्रतिशत बच्चे कोरोना पॉजिटिव हैं। 17 मार्च को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में कुल 31,991 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

बीते 4 हफ्तों में लगभग 270,000 बच्चों के मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2021 के पहले सप्ताह से अब तक 77 लाख से ज्यादा बच्चों के मामले सामने आए हैं।

आप ने कहा कि नए रूपों से संबंधित बीमारी की गंभीरता के साथ-साथ संभावित दीर्घकालिक प्रभावों का आकलन करने के लिए ज्यादा डेटा इक्ठ्ठा करने की तत्काल जरूरत है। (एजेंसी)
यह भी पढ़े► कोरोना का नया वैरिएंट फिर मचा सकता है तबाही: फौसी

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।