• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsकोरोनावायरस के खिलाफ बड़ी जीत, 10,844 मरीज हुए स्वस्थ

कोरोनावायरस के खिलाफ बड़ी जीत, 10,844 मरीज हुए स्वस्थ

User

By NS Desk | 17-Feb-2020

coronavirus recovery

big battle against coronavirus

बीजिंग| चीन में कोरोनोवायरस से संक्रमित कुल 10,844 मरीजों को रविवार के अंत तक ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सोमवार को यह घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि रविवार को 1,425 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

रविवार के अंत तक, कुल 1,770 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी थी और चीन के 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिजिंयांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स में कोरोनावायरस संक्रमण के 70,548 मामलों की पुष्टि हुई थी।

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।