• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsकोरोनावायरस के कारण बांग्लादेश ने चीनी नागरिकों के लिए वीजा-ऑन-अरायवल सेवा रोकी

कोरोनावायरस के कारण बांग्लादेश ने चीनी नागरिकों के लिए वीजा-ऑन-अरायवल सेवा रोकी

User

By NS Desk | 03-Feb-2020

bangladesh halts visa-on-arrival service for chinese citizens due to coronavirus

ढाका, 3 फरवरी| चीन से दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण बांग्लादेश ने चीनी नागरिकों के लिए अपनी वीजा-ऑन-अरायवल सेवा रोक दी है। कोरोनावायरस के कारण सिर्फ चीन में अब तक 361 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीडीन्यूज24 के अनुसार, विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमेन ने रविवार को मीडिया को यह जानकारी दी।

मोमेन ने कहा कि सरकार ने चीनी राजदूत को यह सूचना दे दी है। उन्होंने कहा, "वैश्विक आपातकाल के बीच हम बांग्लादेश में चीनी नागरिकों से विशेषकर अगले एक महीने तक छुट्टी पर नहीं जाने का आग्रह किया है।"

उन्होंने कहा, "इसके साथ ही हम प्रशासन से किसी चीनी नागरिक को बांग्लादेश में किसी परियोजना के लिए नियुक्त नहीं करने का आग्रह किया है।"

मोमेन ने कहा कि लेकिन चीनी नागरिक बांग्लादेश के वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने कहा, "यह अस्थाई आदेश है। चीनी नागरिक वीजा का आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें इसके साथ मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।" बांग्लादेश में अभी तक कोरोनावायरस का कोई मामला नहीं पाया गया है।

गोरखपुर में मरीज बिना देरी के पहुंचेगे अस्पताल

चार संदिग्ध रोगी मिलने के बाद मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस को लेकर एलर्ट

चीन में हाहाकार, कोरोनावायरस संक्रमण

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।