• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsकोरोनावायरस : दिल्ली में 50 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक

कोरोनावायरस : दिल्ली में 50 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक

User

By NS Desk | 16-Mar-2020

coronavirus

#IndiaFightsCorona : दिल्ली सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है। ऐसे सभी कार्यक्रमों पर रोक लगाने को कहा गया है, जिसमें 50 से अधिक लोगों की भीड़ जुटती हो। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से अपील की है कि अगर संभव हो तो हाल-फिलहाल विवाह कार्यक्रम को स्थगित कर दें।

केजरीवाल ने स्पेशल टास्क फोर्स के साथ बैठक के बाद मीडिया से कहा, "विवाह समारोह को छोड़कर दिल्ली में 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। अगर संभव हो तो हम लोगों से विवाह स्थगित करने का अनुरोध करते हैं।"

केजरीवाल ने कहा, "एसडीएम को सार्वजनिक स्थानों पर हैंडवॉश और हैंड सैनिटाइजर्स की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है, जहां पानी उपलब्ध नहीं है।"

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हाथ मिलाना बंद करें, अपने चेहरे को छूने से बचें और अपने हाथों को बार-बार साफ करते रहें।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सात कोरोनावायरस के मामले सामने आए, जिनमें से चार अस्पतालों में ठीक हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, "अब तक एक की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग ठीक हो चुके हैं।" (आईएएनएस)

और पढ़े - भारत में कोरोनावायरस के  अबतक 107 मामलों की पुष्टि 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।