नयी दिल्ली। नयी सरकार के गठन के साथ ही बाकी मंत्रालयों की तरह आयुष मंत्रालय भी बेहद सक्रिय हो गया है. एक के बाद एक योजनाओं के कार्यान्वयन पर काम चल रहा है. इसी कड़ी में आयुष मंत्रालय ने योग लोकेटर एप को लॉन्च किया है. इस एप को 21 जून को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. इसकी मदद से योग प्रशिक्षक स्वयं को पंजीकृत करने और अधिकतम लोगों तक पहुँच बनाने में मदद करेगा. योग सीखने की इच्छा रखने वाले एप की मदद से प्रमाणित योग शिक्षकों को आसानी से खोज पायेंगे. बहुत सारे लोग यह जानना चाहते हैं कि वे योग प्रशिक्षण के लिए कहां जाएं या योग पाठ्यक्रम को कहां से करें. इसमें यह एप उपयोगी सिद्ध होगा. इसके अलावा यह एप योग से संबंधित गतिविधियों की सूचना भी देगा.