आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ‘तपेदिक मुक्त भारत’ नामक पहल में तेजी लाने के लिए नीति, योजना एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के स्तर पर कई क्षेत्रों को मिलाकर काम करना इसका उद्देश्य है। आयुष मंत्रालय की अवसंरचना और संस्थागत नेटवर्क के माध्यम से तपेदिक के उपचार की सेवाओं को आपस में जोड़ना इन दोनों मंत्रालयों के बीच समझौते पर लक्ष्य है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और आयुष राज्य मंत्री तथा रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाईक की उपस्थिति में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव प्रीति सूदन और आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।