By NS Desk | 13-Feb-2019
आयुर्वेद चिकित्सा में असाध्य रोगों का भी उपचार संभव है और जहाँ दूसरी चिकित्सा प्रणालियाँ बेबस हो जाती है वहां आयुर्वेद आशा की किरण बनकर उभरता है. ऐसा ही कुछ राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध आयुर्वेद चिकित्सालय में हुआ है. इस आयुर्वेद चिकित्सालय के आयुर्वेदिक इलाज की बदौलत 8 महिलाओं को मातृत्व सुख प्राप्त हुआ. ख़ास बात ये है कि एलोपैथी से ये निराश हो चुके थे.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद से संबद्ध आयुर्वेद चिकित्सालय में यह प्रयोग हुआ. अस्पताल में जिस आयुर्वेदिक फार्मूले के आधार पर निःसंतान दम्पतियों को संतान प्राप्ति का सुख प्राप्त हुआ, उसका लोहा जापान, यूके और यूएस से आए चिकित्सकों ने भी माना. जोधपुर एम्स में भी अब निःसंतान दंपतियों के मामले में इस आयुर्वेदिक फार्मूले को अपनाया जाएगा. पढ़िए पत्रिका में प्रकाशित पूरी रिपोर्ट.
यह भी पढ़े ► निरोगस्ट्रीट की संगोष्ठी में चिकित्सकों ने कहा,आयुर्वेद है सबसे तेज