• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsआयुर्वेदिक इलाज की बदौलत 8 महिलाओं को मिला मातृत्व सुख, यूके और यूएस के चिकित्सक भी रह गए हैरान

आयुर्वेदिक इलाज की बदौलत 8 महिलाओं को मिला मातृत्व सुख, यूके और यूएस के चिकित्सक भी रह गए हैरान

User

By NS Desk | 13-Feb-2019

Ayurvedic treatment helped 8 women get motherhood, UK and US doctors were surprised

निःसंतान दंपतियों के लिए आशा की किरण बना राजस्थान का आयुर्वेद चिकित्सालय, विदेशी चिकित्सकों ने भी माना लोहा

आयुर्वेद चिकित्सा में असाध्य रोगों का भी उपचार संभव है और जहाँ दूसरी चिकित्सा प्रणालियाँ बेबस हो जाती है वहां आयुर्वेद आशा की किरण बनकर उभरता है. ऐसा ही कुछ राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध आयुर्वेद चिकित्सालय में हुआ है. इस आयुर्वेद चिकित्सालय के आयुर्वेदिक इलाज की बदौलत 8 महिलाओं को मातृत्व सुख प्राप्त हुआ. ख़ास बात ये है कि एलोपैथी से ये निराश हो चुके थे.

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद से संबद्ध आयुर्वेद चिकित्सालय में यह प्रयोग हुआ. अस्पताल में जिस आयुर्वेदिक फार्मूले के आधार पर निःसंतान दम्पतियों को संतान प्राप्ति का सुख प्राप्त हुआ, उसका लोहा जापान, यूके और यूएस से आए चिकित्सकों ने भी माना. जोधपुर एम्स में भी अब निःसंतान दंपतियों के मामले में इस आयुर्वेदिक फार्मूले को अपनाया जाएगा. पढ़िए पत्रिका में प्रकाशित पूरी रिपोर्ट.

यह भी पढ़े ►  निरोगस्ट्रीट की संगोष्ठी में चिकित्सकों ने कहा,आयुर्वेद है सबसे तेज

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।