• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsबाड़मेर में 12 से 18 जनवरी तक आयुर्वेद चिकित्सा शिविर

बाड़मेर में 12 से 18 जनवरी तक आयुर्वेद चिकित्सा शिविर

User

By NS Desk | 08-Jan-2019

बाड़मेर (राजस्थान)| भारत विकास परिषद एवं बाड़मेर जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में 12 से 18 जनवरी तक सेवा सदन में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि शिविर का समय प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे एवं शाम 4 से 6 बजे तक रहेगा। शिविर में गैस, कब्ज, बहरापन, दमा, अस्थमा, श्वास रोग, पथरी, हृृदय रोग, सिर दर्द, आंखों से चश्मा हटाना सहित अनेक बीमारियों का घरेलू नुस्खों से इलाज किया जाएगा।

(मूलस्रोत - भास्कर)

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।