आयुर्वेद विभाग का योग पखवाड़ा

User

By NS Desk | 13-Jan-2019

गाजियाबाद: लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आयुर्वेद विभाग ने जिले में योग पखवाड़े की शुरुआत की है।इसके तहत कॉलोनियों और स्कूलों में कैंप लगाकर योग करवा जाएगा।

क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक राना ने बताया कि जिला आयुर्वेद विभाग योग के जरिए रोग को दूर भगाने की कवायद कर रहा है। इसके लिए मरीजों को योग की बारीकियां सिखाई जाती हैं और उनका अभ्यास भी कराया जाता है। योग पखवाड़े के दौरान जिलेभर के स्कूलों में भी बच्चों को योग से स्वस्थ रहने के तरीके विभाग के चिकित्सकों द्वारा बताए जा रहे हैं। कई स्कूलों में शिविर आयोजित कर चिकित्सकों ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। योग पखवाड़े के दौरान आठ प्रमुख योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों को योग की सही जानकारी देने के लिए विभाग की ओर से ट्रेनर भी उपलब्ध कराए गए हैं। सभी आयुर्वेद अस्पतालों में अब मरीजों को इलाज के दौरान योग के गुर विभाग द्वारा बताए जा रहे हैं। इसके अलावा हर सप्ताह मंगलवार और शनिवार को अस्पताल में शिविर लगाकर मरीजों को योग की जानकारी दी जाती है।

(सौजन्य - नवभारतटाइम्स)

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।