एटा (उ.प्र.) : अवागढ़ के आयुर्वेदिक चिकित्सक अनूप कुमार गुप्ता की एक सड़क हादसे में कल मौत हो गयी। उन्हें शुक्रवार की सुबह एक कार ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। वह आगरा के कमलानगर मोहल्ले के रहने वाले थे और आगरा से अस्पताल जाने के लिए बस से आए थे। बस से उतरकर पैदल जाते वक्त कार ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद आरोपित चालक कार समेत भाग निकला। आयुर्वेदिक चिकित्सक दिव्यांग अनूप कुमार गुप्ता(35) की तैनाती अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम चुरथरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर थी। रोजाना की भांति वह तैनाती स्थल पर आगरा से बस से आए और सुबह 10 बजे चुरथरा चौराहे से 100 कदम पीछे उतरने के बाद सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। इसी बीच आगरा की ओर से आ रही कार ने उन्हें रौंद दिया। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक मौके से कार समेत भाग निकला।
13 दिन पहले ही मिली थी नौकरी पोस्टमार्टम गृह पर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सक के पद पर हाल ही में उनकी नियुक्ति हुई थी। 13 दिन पूर्व उन्होंने अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम चुरथरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यभार संभाला था।
( दैनिक जागरण से साभार )
Read More >>> डॉ. गोविन्द पारीक का आकस्मिक निधन
डॉ. प्रमोद सावंत का आयुर्वेद डॉक्टर से गोवा के मुख्यमंत्री तक का सफर