कानपुर में आयुर्वेद पर्व
सूचना : कानपुर. अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन (all india ayurvedic congress) कानपुर में आयुर्वेद पर्व का आयोजन कर रहा है. यह आयोजन 19 और 20 जनवरी को कानपुर के मोतीझील में होगा. इसका उद्घाटन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. आयुष मंत्रालय के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का पोस्टर -
उत्तरप्रदेश में बनेगा आयुर्वेद विश्वविद्यालय - योगी आदित्यनाथ
अब आयुर्वेद को जीने का समय है - श्रीपद यशो नाइक
आयुर्वेद पर्व में छाया राजेश शुक्ला का 'आयुर्वेद गीत'
आयुर्वेद पर्व कानपुर में निरोगस्ट्रीट
भांग से आयुर्वेद दवाओं की संभावनाओं पर डॉ. दीपक त्रिपाठी से बातचीत
आयुर्वेद पर्व में आयुष मंत्रालय के सचिव वैदय राजेश कोटेचा का भाषण