• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsएलोपैथिक दवा प्रिस्क्राइब कर सकेंगे आयुर्वेद चिकित्सक !

एलोपैथिक दवा प्रिस्क्राइब कर सकेंगे आयुर्वेद चिकित्सक !

User

By NS Desk | 15-Jan-2019

Ayurveda doctor will be able to prescribe allopathic medicines

आयुर्वेद चिकित्सक अंग्रेजी दवा यानी एलोपैथी की दवाएं भी लिख सकेंगे. नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन ने (एनसीआइएम) ने राज्यसभा में इससे संबंधित विधेयक पेश कर दिया है. इसमें प्रावधान है कि राज्य सरकार चाहे तो आयुर्वेद चिकित्सकों को एलोपैथिक दवाएं प्रिस्क्राइब करने का अधिकार दे सकती है. इस बिल के संसद के दोनों सदनों में पास होने पर आयुर्वेद चिकित्सक के एलोपैथिक दवाएं लिखने का रास्ता साफ़ हो जाएगा. (मूल खबर का स्रोत 'पत्रिका')

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।