आयुर्वेद चिकित्सक अंग्रेजी दवा यानी एलोपैथी की दवाएं भी लिख सकेंगे. नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन ने (एनसीआइएम) ने राज्यसभा में इससे संबंधित विधेयक पेश कर दिया है. इसमें प्रावधान है कि राज्य सरकार चाहे तो आयुर्वेद चिकित्सकों को एलोपैथिक दवाएं प्रिस्क्राइब करने का अधिकार दे सकती है. इस बिल के संसद के दोनों सदनों में पास होने पर आयुर्वेद चिकित्सक के एलोपैथिक दवाएं लिखने का रास्ता साफ़ हो जाएगा. (मूल खबर का स्रोत 'पत्रिका')