By NS Desk | 20-Dec-2018
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत में आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट को भी शामिल किया जा सकता है। जिसमें पंचकर्म चिकित्सा, क्षार सूत्र चिकित्सा और कपिंग थेरेपी जैसे पैकेज शामिल होंगे। इस संबंध में आयुष मंत्रालय ने संबंधित प्रस्ताव नेशनल हेल्थ एजेंसी और नीति आयोग को भेज दिया है।
आयुष चिकित्सा हेल्थ स्कीम में शामिल हो सकती है। आयुष मंत्रालय ने एनएचए प्रस्ताव नीति आयोग को भेजा है।
आयुर्वेदिक, यूनानी के तहत फ्री इलाज संभव है। सिद्ध चिकित्सा पद्धति के तहत मुफ्त इलाज होगा। बता दें कि आयुष्मान भारत स्कीम के तहत इसका फायदा मिलेगा। देशभर में 750 आयुष अस्पताल इलाज करने में सक्षम है। (स्रोत- सीएनबीसी आवाज़)