वाराणसी.दो माह तक चलने वाले प्रयागराज कुंभ में एलोपैथिक चिकित्सकों के अलावा इस बार आयुर्वेदिक डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. पहले चरण में दो आयुर्वेदिक चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गयी है. महानिदेशक स्वास्थ्य के आदेशानुसार जिले से दो आयुर्वेदिक चिकित्सक के साथ 5 स्टॉफ नर्स, 9 लैब असिस्टेंट और 4 चपरासी की ड्यूटी कुंभ मेले में लगाई है. आगे और भी चिकित्सकों की ड्यूटी आवश्यकतानुसार लगाई जायेगी.