By NS Desk | 27-Dec-2018
राजस्थान. रेवदर पंचायत समिति के मकावल में आयोजित दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शिविर में बुधवार तक 11720 मरीजों को निशुल्क आयुर्वेद की विभिन्न पद्धतियों के माध्यम से किया गया तथा 45 ऑपरेशन किए गए। मकावल के अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित शिविर प्रभारी डॉ. कुलदीपसिंह भाटी ने बताया कि बुधवार शाम तक 11720 मरीजों का ईलाज किया गया, जिसमें अर्श रोग के 45 ऑपरेशन किए गए। साथ ही वस्ति चिकित्सा के 45, स्नेहन स्वेदन के 432 व मोक्षण के 411 रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में 4547 लोगों को रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया गया। शिविर प्रभारी डॉ.भाटी ने बताया कि शिविर में मरीजों के लिए शिविर स्थल पर ही रहने, रात्रि विश्राम समेत भोजन, दवाइयों की निशुल्क सुविधा दी जा रही है। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.केशव भारद्वाज, डॉ. रामावतार शर्मा, डॉ. कांतिलाल माली, डॉ. विजेंद्र त्यागी, डॉ.पंकज कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ.नीलम निगम समेत विभाग के अन्य कर्मचारी सहयोग कर रहे है।
(स्रोत - भास्कर)