• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsभारत और मालदीव के बीच स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में समझौते को मंजूरी

भारत और मालदीव के बीच स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में समझौते को मंजूरी

User

By NS Desk | 08-Jul-2019

Approval of agreement between India and Maldives in health sector

केंद्रीय मत्रिमंडल ने भारत और मालदीव के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में समझौते को मंजूरी दे दी है। इस समझौता ज्ञापन पर दोनों देशों ने 8 जून, 2019 को हस्ताक्षर किए थे।

इस समझौता ज्ञापन के तहत निम्नलिखित क्षेत्र आयेंगे:-

1) चिकित्सकों, अधिकारियों, स्वास्थ्य क्षेत्र के अन्य पेशेवरों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण।

2) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसंधान का विकास।

3) दवाइयों और चिकित्सा उत्पादों के नियमन के साथ-साथ इससे जुड़ी सूचनाओं का आदान-प्रदान।

4) संक्रामक और गैर-संक्रामक बीमारियां।

5) ई-हेल्थ और टेलीमेडिसन।

6) पारस्परिक सहमति के अन्य मुद्दों पर सहयोग।

समझौते को लेकर करके एक कार्य समूह का गठन किया जाएगा, जो समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन की निगरानी करेगा।

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।